Crime

रांची खादगढ़ा बस स्टैंड पर आठ बसों में आग लगाने के आरोप में नाबालिग गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड :राॅंची खादगढ़ा बस स्टैंड में हुए भीषण अग्निकांड को एक सिरफिरे नाबालिग के द्वारा अंजाम दिया गया था। 15 साल के इस नाबालिग ने पांच घंटे के अंतराल में नौ बसों में आग लगाकर पूरी राजधानी को हिला दिया। राॅंची पुलिस ने 12 घंटे के अंदर अगलगी की साजिश का खुलासा करते हुए नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार नाबालिग के पास से पुलिस ने एक स्प्रे और लाइटर बरामद किया है। इसी लाइटर और स्प्रे के जरिए उसने एक-एक कर आठ बसों को आग लगा दी। इस अगलगी में 8 बस तो जलकर खाक हो गए थे। जबकि एक को जलने से बचा लिया गया था। पुलिस की पूछताछ में नाबालिग ने यह बताया है कि उसने बस की टंकी के पास पहले इस स्प्रे को मारा और फिर लाइटर से उसमें आग लगा दी। इस वजह से आग तेजी के साथ फैलती चली गई। फिलहाल गिरफ्तार नाबालिग से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि इस साजिश में और भी कुछ लोग शामिल हैं।

Related Posts