Regional

केंद्र सरकार ने दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी का किया तबादला, नए जीएम अनिल कुमार मिश्रा होगें

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

ओडिशा:बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर से हुए भीषण रेल हादसे के बाद पहली बड़ी कार्रवाई सामने आई है। केंद्र सरकार ने दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक (GM) अर्चना जोशी का तबादला कर दिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के नए जीएम अनिल कुमार मिश्रा होगें। अर्चना जोशी को येलाहांका का रेल व्हील फैक्ट्री का जीएम बनाया गया हैं। इसको लेकर भारत सरकार की मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति का सचिवालय के क्रमिक एवं प्रशिक्षण विभाग के द्रारा शुक्रवार को अधिसुचना जारी कर दिया गया है। इसके अलावे भी अन्य दो पदाधिकारीयों का भी तबादला किया गया हैं।
हालांकि रेलवे इस तबादले को रुटिंग बता रहा है। लेकिन ऐसा माना जा रहा हैं कि बालाशोर रेल हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने यह कार्रवाई की हैं।
बता दें कि बालासोर हादसे में लगभग तीन सौ लोगों की मौत हुई थी, जबकि 900 से अधिक लोग जख्मी हुए थे। हादसे के बाद पीएम मोदी ने भी घटनास्थल का दौरा किया था। खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 50 घंटे से अधिक समय तक ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहे थे।

Related Posts