सोनारी से 12 लाख की चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सोनारी पुलिस ने निवासी कौशल कुमार सिंह के घर से 12 लाख रुपये की चोरीका खुलासा कर दिया है। चोरी के आरोप में टाइगर सिक्योरिटी गार्ड प्रेम कुमार महतो उर्फ प्रेमा को नार्दन टाउन डी रोड बिष्टूपुर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के लगभग पौने चार लाख रुपए बरामद किया गया है।
सोनारी थाने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में थाना प्रभारी विष्णु राउत ने बताया कि आरोप के पास से नकद 3.85 लाख रुपये, दो मोबाइल फोन, एक पलंग, एक ड्रेसिंग टेबुल, एक कूलर, एक लकड़ा का टेबुल आदि पुलिस ने बरामद किया है।सभी सामान को आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देने का बाद खरीदा था।वादी की ओर से बेटी की शादी के लिये 12 लाख रुपये निकाला गया था।30 मई की रात बेटी की शादी बिष्टूपुर के बीएस रेसीडेंसी में थी।शादी के बाद दूसरे दिन सुबह कौशल अपने घर गये थे और अलमारी खोला तब रुपये को गायब पाया था।घटना के बाद बोकारो चला गया था।उसके बाद फिर जमशेदपुर आया था। इसके कुछ दिनों के बाद वह कोलकाता चला गया था।