Regional

टाटानगर से यशवंतपुर सप्ताह में 3 दिन एवं टाटानगर से दरभंगा ट्रेन जल्द से जल्द चालू करे, नवनीत मिश्रा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के जुगसलाई यूथ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नवनीत मिश्रा के नेतृत्व में एक ज्ञापन एरिया रेल प्रबंधक टाटानगर विनोद कुमार को सौंपा गया है। जिसमें ३ सूत्री मांग की गई है ।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि टाटानगर से यशवंतपुर तक सप्ताह में 3 दिन ट्रेन चलाया जाए । वहीं टाटानगर से दरभंगा ट्रेन चालू किया जाए। साथ ही जुगसलाई फुटओवर ब्रिज जल्द से जल्द निर्माण किया जाए ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महासचिव एमडी सगीर , यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू ,जिला महासचिव सन्नी सिंह ,चंदन सिंह , मुकेश झा , जुगसलाई कांग्रेस से लालचंद जी , तेजिंदर सिंह वृद्धि , रशीद करीम , संतोष रजक , इकबाल , सरफराज , शिवराम कंसारी , सोनू भाटिया,शशि कुमार ,कुलदीप एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Posts