Politics

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर,अजित पवार बने डिप्टी सीएम*   अजित पवार और NCP के 8 MLA बने मंत्री 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

एम एस : महाराष्ट्र की राजनीति ने एक बार फिर करवट ली है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे और महाराष्ट्र के कद्दावर नेता अजीत पवार बीजेपी-शिवसेना सरकार में शामिल हो गए हैं।अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। उनके साथ एनसीपी के बड़े नेताओं में गिने जाने वाले छगन भुजबल भी सरकार में शामिल हो गए हैं।उन्होंने मंत्री के रूप में शपथ ली है।दिलीप राव वलसेपाटिल भी आज मंत्रिमंडल में शामिल हो गए हैं।ये नेता अब एनडीए सरकार का हिस्सा बन गए हैं और प्रदेश की मौजूदा बीजेपी-शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) को समर्थन दे रहे हैं।

ki

 

 

जानकारी के अनुसार राकांपा के सीनियर लीडर अजित पवार ने आज दोपहर ढाई बजे शिवसेना के एकनाथ शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।इस दौरान राजभवन में शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडवणीस भी मौजूद थे।

 

अजित पवार 8 विधायकों छगन भुजबल,धनंजय मुंडे,अनिल पाटिल,दिलीप वलसे पाटिल,धर्मराव अत्राम,सुनील वलसाड,अदिति तटकरे और हसन मुश्रीफ के साथ दोपहर करीब 2 बजे राजभवन पहुंचे।

3.00 बजते-बजते इन सभी को मंत्री पद की शपथ भी दिला दी गईं।

महाराष्ट्र में अचानक हुई इस राजनीतिक घटनाक्रम से देश‌ का राजनीतिक पारा एक बार फिर बढ़ गया।एक तरह शरद पवार विपक्षी एकता को मजबूत करने में प्रयासरत हैं तो दूसरी ओर उनके ही भतीजे अजीत पवार ने महाराष्ट्र में खेला कर दिया।

Related Posts