आदित्यपुर में बिजली मिस्त्री की गोली मारकर हत्या
![](https://newslahar.in/wp-content/uploads/2023/06/images-6.jpeg)
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने बिजली मिस्त्री फिरोज अंसारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद पूरे मुस्लिम बस्ती को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती ब्राउन शुगर के कारोबार का गढ़ बना हुआ है। यहां ड्रग्स माफिया आपस में एक दूसरे से लड़ते लड़ते रहते हैं। इसी कड़ी में कुख्यात अपराधी ड्रग्स सप्लायर खादिम खान के सहयोगी फिरोज अंसारी की रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने बस्ती में गोली मार दी। गोली लगने से फिरोज अंसारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।उसे इलाज के लिए टाटा मैन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। यहां डाक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि फिरोज अंसारी बिजली मिस्त्री का काम करता था, लेकिन ब्राउन शुगर सप्लायरओं के साथ उसकी मिलीभगत बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार ड्रग्स माफियाओं के वर्चस्व की लड़ाई होने की संभावना है।इसको लेकर जांच की जा रही है।फिरोज अंसारी का बाप ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में जेल में बंद था और उसे रविवार को बेल मिलने पर जेल से बाहर आने की संभावना थी। इस बीच फिरोज अंसारी की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इसकी जांच की जा रही है।