Regional

जाने देश के वीर सपूत कैप्टन मनोज कुमार पांडेय // बलिदान दिवस के संबंध में 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

*कैप्टन मनोज कुमार पांडेय (25 जून 1975, सीतापुर, उत्तर प्रदेश — 3 जुलाई 1999, कश्मीर) भारतीय सेना के अधिकारी थे जिन्हें सन् 1999 के कारगिल युद्ध में असाधारण वीरता के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता पदक परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।*

 

*पाकिस्तान के साथ कारगिल युद्ध के कठिन मोर्चों में एक मोर्चा खालूबार का था जिसको फ़तह करने के लिए कमर कस कर उन्होंने अपनी 1/11 गोरखा राइफल्स की अगुवाई करते हुए दुश्मन से जूझ गए और जीत कर ही माने। हालांकि, इन कोशिशों में उन्हें अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी। वे 24 वर्ष की उम्र में देश को अपनी वीरता और हिम्मत का उदाहरण दे गए।*

 

*कारगिल युद्ध में असाधारण बहादुरी के लिए उन्हें सेना का सर्वोच्च सम्मान ‘परमवीर चक्र’ से अलंकृत किया गया। सारा देश उनकी बहादुरी को प्रणाम करता है।*

सौजन्य:इंटरनेट

Related Posts