श्री साईं की निकली शोभा पालकी यात्रा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में सोमवार को शाम 4:00 बजे श्री साईं की श्रद्धालुओं ने निकाली शोभा पालकी यात्रा। इस दौरान गुवा के कैलाश नगर में श्रद्धालुओं ने श्री साईं की पूजा अर्चना कर लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। साथ ही लोगों को भोग भी खिलाया गया।
शाम 4:00 बजे काफी संख्या में महिला श्रद्धालुओं पालकी यात्रा निकाल गुवा फुटबॉल मैदान, रेलवे कॉलोनी, कच्छी धौड़ा, विवेक नगर, रेलवे मार्केट, रामनगर होते हुए गुवा बाजार पहुंची। जहां श्री साईं राम के जयकारे से पूरा गुवा गुंजवान हुआ। साथ ही इस शोभा पालकी यात्रा में महिलाएं पुरुष एवं बच्चे श्री साईं के जयकारे लगाते हुए नाचते गाते भक्तिमय में रंग गए । यह पालकी यात्रा वापस नगर भ्रमण कराते हुए कैलाश नगर में स्थापित किया गया। साथ ही श्रीं साईं की भक्ति एवं भीड़ को देखते हुए गुवा प्रशासन भी इस श्री साईं शोभा पालकी यात्रा में शामिल रहे। इस दौरान मौके पर काफी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष तथा बच्चे मौजूद थे।