फर्जी पुलिस वाला बनकर की दूसरी शादी, दूसरे ही दिन खानी पड़ी जेल की हवा

न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश: विदिशा जिले के कुरवाई थाना क्षेत्र में फर्जी पुलिस वाला बनकर शादी करने वाले को दो दिन बाद ही जेल की हवा खाने का मामला आया है। दूल्हे ने धोखा देकर शादी की थी। उसकी चालाकी काम नहीं आई और असलियत उजागर होते ही शादी के दूसरे दिन ही जेल पहुंच गया।
जानकारी के अनुसार फर्जी पुलिस वाला बनकर शादी रचाने वाले एक युवक के खिलाफ उसकी नवविवाहित पत्नी ने कुरवाई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। नववाहिता भोपाल की रहने वाली है। जबकि उसका पति रूपसिंह अहिरवार पुत्र रघुवीर विदिशा जिले के कुरवाई थाना क्षेत्र के कोठा गांव का निवासी है। आरोपी युवक ने शादी से पहले ना केवल आरपीएफ में पुलिसकर्मी होने का झूठ बोला, बल्कि वर्दी पहनकर ही वह लड़की देखने के लिए उसके घर पहुंचा था। इस दौरान युवती के परिजनों को पुलिसकर्मी होने का सबूत देने पुलिस आईडी कार्ड और पे-स्लिप की फोटो कॉपी भी साथ लेकर पहुंचा था। ये सब देखकर युवती और उसके परिजन उसके झांसे में आकर शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद धूमधाम से विवाह हो गया।जब दूल्हन अपने ससुराल पहुंची,तब उसे मालूम हुआ कि उसका पति पहले से विवाहिता है।दूल्हन ने इसकी जानकारी अपने मायके में दी और उसे लेकर जाने की बात कही।इस पर दूल्हन पक्ष के लोग ससुराल पहुंचे और दूल्हन के मायका लेकर आए। यहां दूल्हन ने धोखेबाज पति के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। जिसके आधार पर पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।