चतरा में नक्सली और पुलिस बल के बीच मुठभेड़, नक्सली हथियारों सहित अन्य सामान छोड़कर भागे
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस बल और झारखंड जगुआर को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों ने मुठभेड के दौरान विदेशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान छोड़कर नकली भाग निकले हैं।
मुठभेड़ के संबंध में चतरा एसपी ने राकेश रंजन बताया कि नक्सल विरोधी अभियान पर जिला पुलिस बल और झारखंड जगुवार की टीम थे।जब टीम कुन्दा थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू बॉर्डर पर स्थित अनगड़ा जंगल में सर्च अभियान चला रही थी,तभी नक्सलियों के रिजनल कमांडर आक्रमण गंझू के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुआ । जंगल की घेराबंदी कर कुन्दा पुलिस व सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिए। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को नक्सलियों के विरुद्ध मिली बड़ी कामयाबी मिली है। सर्च अभियान में निकले जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली अपने कैंप छोड़कर भाग निकले। यहां से हथियार और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।जिसमें एक विदेशी पिस्टल, 25 राउंड जिंदा कारतूस,मोबाइल फोन, टॉर्च सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।जंगल में सर्च अभियान जारी है। एसपी ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि झारखंड सरकार के पॉलिसी के तरह वे आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल हो ,अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।