Crime

डांगुवापोसी में रेल मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर रेल डिविजन अन्तर्गत डांगुवापोसी में मंगलवार की सुबह एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई।इस दुर्घटना में मालगाड़ी के कुछ डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए। इस दुर्घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है।
जानकारी के अनुसार भारी वर्षा की वजह से ये मालगाड़ी सिक लाइन से रोल डाउन होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे डेड एंड और उसके बगल की एक पटरी पर आवागमन बाधित हुआ है।घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर रेल मंडल सक्रिय हो गया है और मंडल के वरीय अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके है। मामले की जांच भी शुरू कर कर दी गई है।

Related Posts