Politics

झारखंड दफादार- चौकीदार पंचायत ने 6 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय दिया धरना

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : राजधानी रांची में झारखंड दफादार- चौकीदार पंचायत द्वारा गुरुवार को 6 सूत्री मांगों को लेकर झारखंड विधानसभा के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया।धरना को संबोधित करते हुए राज्याध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त चौकीदार- दफादारों और सेवा विमुक्त चौकीदारों के रिक्त पदों पर विज्ञापन निकाल कर तत्काल झारखंड सरकार रोक लगाये। झारखंड चौकीदार संवर्ग नियमावली 2015 की कंडिका 2(9) के आलोक में 100 से 120 आवासीय घरों पर नया बीट सृजित कर विज्ञापन निकाला जा सकता है। उनका कहना है कि यदि चौकीदार- दफादारों के पुराने बीटों पर विज्ञापन निकाला गया, तो सेवानिवृत चौकीदार- दफादार के आश्रित और सेवा विमुक्त चौकीदार बहाल नहीं हो पायेंगे। इसका सीधा असर जनहित और राज्यहित पर पड़ेगा, क्योंकि पुश्त-दर- पुश्त एक ही परिवार से चौकीदारी करने के कारण इनकी सूचना जनहित और राज्यहित में बहुत महत्त्वपूर्ण होती है।चौकीदारी व्यवस्था में 95% अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लोग पुश्त दर पुश्त से काम करते आ रहे हैं। चौकीदार- दफादारों कर 95% पद इन्हीं वर्गों से रिक्त है।

Related Posts