Health

डाॅ गोस्वामी के प्रयास से बहरागोड़ा प्रखंड के आड़ंग गाँव में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 10 डाॅक्टरों ने किया 546 मरीजों का स्वास्थ्य जांच*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से आज बहरागोड़ा प्रखंड के आड़ंग गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ । शिविर का आयोजन भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वयं सेवी संस्था सिटिजन्स फाउंडेशन के द्वारा किया गया । स्वास्थ्य शिविर में 10 डाॅक्टरों ने 546 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया गया । डाॅक्टरों के परामर्श पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया गया । स्वास्थ्य जांच शिविर में रक्त जांच, रक्तचाप जांच, ईसीजी तथा नेत्र जांच की निःशुल्क सुविधा प्रदान किया गया । मोतियाबिंद से ग्रस्त 42 नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत योजना के तहत पूर्णिमा नेत्रालय में निःशुल्क आपरेशन कराया जायेगा ।

*स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया*

राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी तथा वरिष्ठ भाजपा नेता सचिदानंद भुइं, पंचायत समिति सदस्य रूमा दत्त ने पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग विभिन्न की बिमारियों से परेशान हैं । छोटी- छोटी बिमारियों के इलाज करवाने के लिए भी लोगों को जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल तथा ओड़िसा के अस्पतालों एवं चिकित्सकों पर निर्भर रहना पड़ता है । स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य ही ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना है । कार्यक्रम को सांड्रा पंचायत के मुखिया गणेश मुंडा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुमन कल्याण मंडल, रंजीत वाला, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीवत्स घोष, भाजपा जिला मंत्री राजीव महापात्र ,बहरागोड़ा मंडल अध्यक्ष राजकुमार कर, राखोहरी मुखी, कमलकांत सिंह, गौतम पाल, प्रदुत्त भुई, कमला प्रसाद भुई, स्वपन भुई, मनोज पाल, रामहरि कांड एवं उत्पल पैड़ा ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन बड़शोल मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र ने किया।

*इन डाॅक्टरों ने मरीजों का किया स्वास्थ्य जांच*

डाॅ टी के महन्ती, डाॅ पी सी हेम्ब्रम, डाॅ किरण सिंह, डाॅ शिवम,डाॅ विदेश गांगुली, डाॅ नीरज मिश्रा, डाॅ प्रकाश राय, डाॅ शान्तनु महापात्रा, डाॅ दर्प मिश्रा तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकगण

*शिविर को सफल बनाने में इनका रहा प्रमुख योगदान*

अर्णव भूईं, बाबलु महाली, शिवायम सिंह, मृणाल कांति भूइं, मानिक दास, हेमकांत भुयां, लिटू आईच, रूपेश सिंह, गोपाल नायक, महेंद्र राणा, अमल बेरा, सपन भुई, नवीन महतो, सुमन दिक्षित, यादव पात्र, धीरेन मल्ल, गौतम भुई, शंकर भुई, राज महापात्र, शत्रुघ्न धुली, अमित मैती, कालीपद बारीक, राकेश मोहंती, मोतीलाल भुई, मिटू मोहंती, शिबू संतरा, सपन महतो, राहुल मैती, सुनिता नामता, लिजा मैती,सीमा भुई, प्रिय भुई, सुनीता नामता, देविका भुई, गुरुबारी भुई, अशोक सेन, भोला महतो, रिंकू मैती, पपु भुई, गोपाल नाएक, आकुल नाएक, काजल भुई, सरोज मोहंती, रजनी मुंडा, दीजेन सिंह, आदि।

Related Posts