टाटा स्टील फाउंडेशन नोवामुंडी ने किसानों को 27 फ्यूल पंप का किया वितरण
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
नोवामुंडी टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से नोवामुंडी क्षेत्र एवं जगन्नाथपुर प्रखंड के अंतर्गत महुदी ,सियालजोड़ा, भनगांव, कुदापी, कुदामसादा सहित कुल 15 गांव में 17 फ्यूल पंप का सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया एवं काटामाटी क्षेत्र के अंतर्गत कुटरपोशी, कुदापी, पुटगांव ,नया कृष्णापुर तथा पुरुषोत्तमपुर आदि 7 गांव में 10 फ्यूल पंप का सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया। ताकि ग्रामीण किसानों को फ्यूल पंप के उपयोग करने का साधन आसानी से उपलब्ध हो पाए। जिससे कि वे आसानी से अपने खेतों में पानी का उपयोग कर पाएं। इन साधनों के उपयोग हेतु ग्रामीण क्षेत्र के किसान दादा एवं दीदीयों को टाटा स्टील फाउंडेशन के माध्यम से अलग – अलग (गांवो) क्षेत्रों में बनाए गए किसान समूह एवं एसएचजी समूह के दादा एवं दीदीयों को उन्नत कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण सहित जल (पानी) को खेतों तक आसानी से ले जा सकने वाले फ्यूल पंप का सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया ताकि उन्नत साधन के उपयोग से उन्नत कृषि को उन्नत तरीके से प्रोत्साहन दिया जा सके। इस प्रकार टाटा स्टील फाउंडेशन के द्वारा काटामाटी क्षेत्र एवं नोवामुंडी क्षेत्र के कुल 23 गांव में 27 समूहों ( किसान समूह एवं एसएचजी ) के 324 किसान दादा एवं दीदीयों को कुल 27 फ्यूल पंप का सहयोग स्वरूप प्रदान किया गया।