गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड की विशेषता बताई गई*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में महात्मा गांधी के जयंती शुभ अवसर पर बरकन्दाज टोली वार्ड संख्या – 7 बान टोला अखाड़ा में आँगनबाड़ी सेविका एवं सहिया के द्वारा गांधी जी के फोटो में माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर जयंती मनाया गई। इस अवसर पर मुहल्ले के आसपास स्वास्थ्य अभियान चलाकर जागरूक किया गया।
मौके पर अखाड़ा एवं सड़कों पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान भी चलाया गया। ज्ञातव्य हो कि भारत सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक शहर, गांव, मुहल्ला, वार्ड में आयुष्मान भवा के द्वारा प्रत्येक घर के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड बनाना अति आवश्यक है, जिससे सभी प्रकार के बीमारीयों का ईलाज सरकारी खर्च पर किया जा सके। इस अवसर पर आंगनवाड़ी सेविका मीना देवी, शांति कुजूर, सहिया लक्ष्मी कच्छप, पार्वती कुजूर, चाँदमुनी टोप्पो अखाड़ा के मुखिया सह “ब्लडमैन” लालू कुजूर सहित वार्ड क्षेत्र के महिला पुरूष काफी संख्या ने उपस्थित थे।