Employment

झारखंड सरकार, कैबिनेट का बड़ा फैसला रूँगटा माइंस लिमिटेड को मिली राजनगर में 30 साल के लिये 3,02एकड़ जमीन कोल्हान में औधोगिक विकास की संभावना व्यापक हुई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला-खरसावाँ जिलान्तर्गत राजनगर अंचल के मौजा- कुजू, अंतर्निहित कुल रकबा – 3.02 एकड़ अनाबाद बिहार (झारखण्ड) सरकार के खाते की भूमि कुल देय राशि रु० 93,12,812/- (तिरानवे लाख बारह हजार आठ सौ बारह) की अदायगी पर नवीकरण विकल्प के साथ औद्योगिक विस्तारीकरण हेतु मेसर्स रूंगटा माईंस लिमिटेड, चाईबासा के साथ 30 (तीस) वर्षों के लिए सशुल्क लीज बंदोबस्ती की स्वीकृति दी गई।

Related Posts