4 नवंबर को सेल गुवा में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण कार्यक्रम, डीएवी गुवा के बच्चों के रंगा -रंग कार्यक्रमो का मुआयना खनिजों के बिना जीवन प्रक्रिया नहीं चल सकती – महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
सेल मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाली खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण, एमईएमसी की तैयारी सेल गुवा क्षेत्र के माइंस एरिया में जारी है ।
खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण कार्यक्रम की तैयारी के तहत क्षेत्रीय स्कूलों में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा एवं इस्को मध्य विद्यालय के बच्चों के कार्यक्रम को शामिल किया गया है । आयोजित कार्यक्रमों में आगामी 4 नवंबर को स्कूली बच्चों के द्वारा गुआ क्लब में पर्यावरण की रक्षा का संदेश रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से दी जाएगी।
कार्यक्रम के तैयारी के तहत सेल सिविल विभाग महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी के द्वारा डीएवी स्कूल की बच्चों के कार्यक्रम तैयारी का मुआयना किया गया ।उन्होंने डीएवी गुवा के बच्चो की प्रदर्शित रंगा रंग कार्यक्रमों की तहे दिल से तारीफ की । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीएवी गुवा की प्राचार्या उषा राय ने बच्चों को खनिज सम्पदा का नियन्त्रित उपयोग व खनिज को बर्बाद होने से रोकने के दिशा निर्देशित की ।
मौके पर महाप्रबंधक संजय कुमार बनर्जी ने वर्तमान में खान एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अवश्यकता पर बल दिया । उन्होंने कहा कि कोयला, पेट्रोल आदि खनिज ईधनों का प्रयोग कम किया जाये और इनके स्थानापन्न ईधनों की खोज की जाये जैसे-विद्युत, सौर ऊर्जा, नाभिकीय ऊर्जा आदि। खनिजों के उपयोग के बाद स्क्रैप को व्यर्थ न फेंक कर उनका बार-बार उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होने स्पष्ट किया कि खनिजों के बिना जीवन प्रक्रिया नहीं चल सकती ।सभ्यता के विकास के लिए खनिज आवश्यक व मुख्य स्रोत हैं ।कार्यक्रम के समायोजन एवं आयोजन में स्कूल के शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान देखा गया । उल्लेखनीय है कि आगामी 4 नवंबर को सेल गुवा के तत्वाधान में पब्लिसिटी प्रोपेगेंडा के साथ-साथ पौधा रोपण,माइंस निरीक्षण व अन्य बच्चों की कार्यक्रमों को समायोजित किया गया है ।कार्यक्रम में महिला समिति अध्यक्षा स्मिता भास्कर के अगुवाई में समिति के सदस्यों का अग्रणी योगदान दिखेगा ।