Crime

परिजनों से मिलने घर आए तीन माओवादी को पुलिस ने दबोचा

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : चाईबासा पुलिस ने विगत दिनों जंगलों में विभिन्न जगहों पर विस्फोट और मुठभेड़ में संलिप्त तीन सक्रिय माओवादी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार माओवादी में डेबाय पुरती उर्फ लेगेसे पुरती, जुरिया बहांदा उर्फ माटा महांदा और लेबिया बोईपाई शामिल है।ऐ सभी नक्सली जंगल से निकलकर परिवार से मिलने आए थे, तभी पुलिस ने इनको धर दबोचा। उनके पास से नक्सली साहित्य, वाकी-टाकी,पईढू, सहित अनेक समान बरामद किया गया है।

एसपी चाईबासा आशुतोष शेखर ने बताया कि सूचना मिली थी कि तीनों सक्रिय माओवादी अपने घर आये हुए हैं।इस पर कार्रवाई करते पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ लिया।एसपी चाईबासा ने कहा कि गिरफ्तार माओवादियों के निशानदेही पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देशय से लगाएं आईडी को बरामद किया गया है।इससे पूर्व तीनों ने पुलिस के साथ मुठभेड़ समेत कई नक्सल मामलों में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है।

इन मामलों में संलिप्त थे तीनों माओवादी

वर्ष 2023 फरवरी में गोईलकेरा थाना क्षेत्र के हाथीबुरु पुलिस कैंप का विरोध एवं पुलिस सीआरपीएफ को लक्षित कर आईईडी विस्फोट कर फायरिंग करने में।
वर्ष 2023 फरवरी में लोवाबेड़ा टोंटो एवं गोईलकेरा थाना क्षेत्र में लोवाबेड़ा, हाथीबुरु, मारादीरी में पुलिस एवं सीआरपीएर्फ को लक्षित कर आईईडी बल, डायरेक्सनल बम एवं प्रेशर बम लगाने में।
वर्ष 2023 मार्च में गुवा क्षेत्र में विस्फोटक एवं डेटोनेटर के मैगजीन लूटकांड में।
गोईलकेरा क्षेत्र में कुईड़ा से हाथीबुरु जाने वाले रास्ते में मेरालगढ़ा में इमली पेड़ के पास पुलिस एवं सीआरपीएर्फ को लक्षित कर आईईडी बम लगाने में।

Related Posts