शादी के लिए प्रताड़ित कर रहे थे परिजन नाबालिक ने जहर खाकर दे दी जान,मृतिका के पिता गिरफ्तार, जेल गए
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चतरा जिला के गिद्धोर थाना क्षेत्र के इचाक गांव में एक नाबालिक बच्ची ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।यह घटना पिछले रविवार की है। नाबालिक बच्ची के विषपान से हुई मौत के बाद जहां घर में दिवाली की खुशी मातम में बदल गया।वहीं पूरे गांव इस घटना से मर्माहत हैं।विषपान करने का कारण परिजनों द्वारा जोर जबरजस्ती शादी करने का दवाब बताया जाता है।बताया जाता है की छात्रा घटना के पूर्व इचाक गांव के कई लोगो से शादी रोकने के लिए गुहार लगाई थी।यहा तक की नाबालिक बच्ची ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को सारी बात बताई थी।थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने त्वरित करवाई कर बच्ची व परिजन को समझाने में सफल हो गए।परंतु बाद में बच्ची ने किन परस्थिति में यह कदम उठाया यह जांच के बाद स्पष्ट हो पायेगा।बताया यह भी जा रहा है की सगे संबंधियों से न्याय न मिलने पर गिद्धौर थाना क्षेत्र के इचाक गांव निवासी मकुंद सिंह की 14 वर्षीय पुत्री ने अपने शादी का विरोध किया था।बताया यह भी जा रहा है की इटखोरी थाना क्षेत्र के बड़गांव के सहदेव सिंह के पुत्र सुरेंद्र सिंह के साथ शादी की बात चल रही थी।परंतु बच्ची की उम्र से लड़का का उम्र दो गुना से भी अधिक था।यही कारण था की नाबालिक बच्ची शादी का विरोध कर रही थी। परंतु परिजनों द्वारा शादी को लेकर काफी दबाव बनाया जा रहा था।यही कारण है कि बच्ची विषपानकर अपने ही लीला समाप्त कर लिया।इधर सिमरिया एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया की शादी प्रकरण के इस घटना का अनुसंधान किया जा रहा है। जो भी दोषी पाए जायेगा उन सभी पर करवाई किया जाएगा। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों को सौंप दिया। जबकि मृतिका के पिता मुकुंद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया जेल भेज दिया।