Crime

कान्हचट्टी के एसएसबी जवान की गिरिडीह में सड़क दुर्घटना में मौत बिहार के जमुई जिले में तैनात थे राणा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चिरिदिरी पंचायत के सिमराडीह टोला निवासी सेवानिवृत शिक्षक रामदेव सिंह के 35 वर्षीय पुत्र एसएसबी जवान कुमार राणा प्रताप की मौत सड़क दुर्घटना में गिरिडीह के देवड़ी थाना के समीप गुरुवार को हो गई । सूचना के अनुसार उनकी पोस्टिंग बिहार के जमुई जिले में थी । वे गुरुवार को 3 बजे अपने कैम्प से गिरिडीह के लिए निकले थे । इसी बीच देवड़ी थाना के समीप किसी अज्ञात वाहन उनकी मोटर साईकल में जोरदार टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।उनके पैकेट में आधार कार्ड से स्थानीय पुलिस को पता चला कि मृतक जवान चतरा जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चिरिदिरी का निवासी है।उनकी मौत की सूचना मिलते ही कान्हचट्टी प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गई और गांव में मातम का माहौल पसर गया। राणा प्रताप की मौत की सूचना मिलते ही उनके घर पर लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी । राणा प्रताप सरल व शांत स्वभाव मृदुभासी युवक को इस दुनिया से अचानक चला जाना समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है । सूचना मिलते ही उनके परिजन शव को लाने गिरिडीह कुछ कर गये । सम्भवतः शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर कान्हचट्टी के सिमराडीह गांव लाया जायेगा।*

Related Posts