गुवा बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के नई कमिटी का हुआ गठन
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
गुवा बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक नई कमेटी का किया गया गठन। यह नई कमेटी का गठन के बाद सभी पदाधिकारी ने गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर, माइंस महाप्रबंधक एसपी दास,कार्मिक महाप्रबंधक एसएन पंडा और उप महाप्रबंधक एनके झा गुवा (कार्मिक) के साथ परिचय बैठक की गई।
जिसमे नई कमेटी गठन में इंटक यूनियन के तूफान घोष जोनल सेक्रेटरी गुवा, नवल किशोर सिंह जोनल सेक्रेटरी चिड़िया, ब्रांच सेक्रेटरी राजेश नायक, सीके शर्मा, राजा सिंह, जीएन खतुआ, कानूराम मुंडा, सुभाष बोसा, महेश बारला शामिल हुए। साथ ही ठेकेदार कर्मी के जोनल सेक्रेटरी विनोद सिंह, ब्रांच सेक्रेटरी विजय राम, विजय बहादुर, विशाल डोगरा, एमडी साहिद,कोया चाम्पिया, सागर पासवान, सुजीत दास, त्रिनाथ पुथाल भी शामिल हुए।