Crime

साइबर सेल ने केवाईसी अपडेट के नाम पर ठगी करने वाले को किया गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिले की साइबर सेल ने एक शातिर को गिरफ्तार किया है। जो केवाईसी अपडेट कराने के बहाने लोगों से खाते से रुपये निकाल रहा था। उसके पास से 10 मोबाइल, 32 सिम कार्ड, और नौ हजार रुपए बरामद किया गया है।

साइबर डीएसपी जयश्री कुजूर और थाना प्रभारी उपेंद्र मंडल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुमरित कुमार मंडल, बिहार के बांका जिले का निवासी है।वह जिला में आकर लोगों से ठगी का काम करता था।उसे गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने उसके पास से 10 मोबाइल, 32 सिम कार्ड, और नौ हजार रुपए बरामद किया है। इसके अलावा, अब साइबर सेल तीन और फरार सदस्यों की तलाश में है, जो दुर्व्यापी ठगी के आरोपी हैं।

Related Posts