Crime

पेड़ से कार टकराई,एक की मौत, पांच घायल 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:खूंटी जिले के तोरपा-कर्रा पथ पर जारी मोड़ के पास साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक कार सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई।इस हादसे में सुरेन्द्र ठाकुर ( 45) नामक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। इनमें कार चालक अरुण कुमार की हालत गंभीर है। घायलों में राहुल कुमार, रूपा कुमारी,आशा देवी और रायबती तांती शामिल हैं।चालक को छोड़कर सभी एक ही परिवार के हैं और राउरकेला बंदुपाली के निवासी हैं।

 

बताया जाता है कि सभी लोग हजारीबाग के विष्णुगढ़ से सगाई समारोह में शामिल होकर इको स्पोर्ट्स कार से राउरकेला लौट रहे थे। कार में चालक सहित छह लोग सवार थे। हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार सभी लोग अंदर दब गए, राहगीरों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। चालक को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी,सभी घायलों को इलाज के लिए रेफर अस्पताल तोरपा लाया गया। इनमें चालक की सीट के बगल में बैठे सुरेन्द्र ठाकुर की मौत हो गई। पुलिस ने दुघर्टनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेकर थाना ले आई। इधर,घटना कि सूचना मिलने के बाद शाम में राउरकेला से आकर परिजन घायलों को इलाज के लिए रिम्स लेकर चले गए।

Related Posts