केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, कुश्ती संघ को किया सस्पेंड, WFI अध्यक्ष संजय सिंह की मान्यता रद्द
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: भारतीय पहलवानों के लगातार विरोध के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जिसके बाद सरकार ने नए कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है।
भारतीय कुश्ती संघ के हाल ही में चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को जीत मिली थी और पहलवान अनीता श्योराण को हार मिली थी।इसके बाद महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास ले लिया था।हाल ही में कुश्ती संघ ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप की घोषणा की थी, जिसमें ये टूर्नामेंट 28 दिसंबर से यूपी के गोंडा में शुरू होना था।इसको लेकर रेसलिंग छोड़ चुकीं साक्षी मलिक ने सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने कुश्ती छोड़ दी है पर कल रात से परेशान हूं, वे जूनियर महिला पहलवान क्या करें जो मुझे फोन करके बता रही हैं कि दीदी इस 28 तारीख से जूनियर नेशनल होने हैं और वो नयी कुश्ती फेडरेशन ने नन्दनी नगर गोंडा में करवाने का फैसला लिया है।” साक्षी मलिक ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “गोंडा बृजभूषण का इलाका है। अब आप सोचिए कि जूनियर महिला पहलवान किस माहौल में कुश्ती लड़ने वहां जाएंगी। क्या इस देश में नंदनी नगर के अलावा कहीं पर भी नेशनल करवाने की जगह नहीं है? समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं। वहीं बजरंग पूनिया ने भी अपने पदम श्री अवॉर्ड लौटाने की घोषणा की। इसके बाद और भी अनेक पहलवान खुलकर अपनी उपलब्धियां और सम्मान को सरकार को लौटाने की घोषणा की। इस भारी विरोध के कारण केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित कर दिया है।