चाईबासा की बेटी बंसती चीन में दौड़ेगी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयनित
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पश्चिम सिंहभूम जिला के कुमारडूंगी प्रखंड की एथलीट बसंती कुमारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए चयनित हुई है,पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स संघ के सचिव सह कोच अजय कुमार नायक ने बताया कि बसंती कुमारी का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 10000मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के आधार पर हुई है । एथलेटिक्स खेल में पश्चिम सिंहभूम जिला की पहली खिलाड़ी है जो वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लेगी।यह चाईबासा जिला के लिए गर्व की बात है।बसंती के चयन पर पश्चिम सिंहभूम एथलेटिक्स संघ के मुख्य संरक्षक मंत्री श्रीमती जोबा माझी, उपायुक्त अनन्य मित्तल,जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी,संघ के संरक्षक मुकुंद रूंगटा,अध्यक्ष नितिन प्रकाश उपाध्यक्ष केशव चंद्र मिश्रा, नीरज संदवार,सचिव अजय कुमार नायक संयुक्त सचिव अर्जुन, बिजय बानरा,कश्मीर ,कोषाध्यक्ष दीपक पासवान,सह सचिव ओंकार,सुमित,लखींद्र आदी खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए है।