जमशेदपुर में विजय गार्डन क्लब में लोहड़ी मनाई गई”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपर के बारीडीह विजया गार्डन क्लब में लोहड़ी का मौसमी त्योहार बड़े उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। लोगों ने परंपरागत तरीके से आग जलाई और अग्नि की परिक्रमा करके उसमें तिल, तिलकुट, मकई, बादाम समर्पित करके समृद्धि और खुशहाली की कामना की। यहां लोगों ने गिद्दा, भांगड़ा, लोक नृत्य, और लोकगीतों का आनंद लिया। इस उत्सव में अधिवक्ता हरदीप सिंह, त्रिलोचन सिंह, सुखराम सिंह, कुलदीप कौर, सिमरन कौर ने सराहनीय योगदान दिया।”