Regional

बालाजी कंपनी ने 262 स्कूली बच्चों के बीच वितरण किया गर्म स्वेटर

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खास जामदा में मेसर्स श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व के तहत बच्चों को ठंड से बचाने के लिए 262 स्कूली बच्चों के बीच गर्म स्वेटर वितरण किया।

यह कार्यक्रम एक समारोह आयोजित कर मुख्य अतिथि नोवामुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अनुज कुमार बाण्डो के हाथों वितरण किया गया।

साथ ही मेसर्स श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड के महाप्रबंधक सुरेश कुमार डोलिया, बड़ाजामदा मुखिया पार्वती देवगम, बड़ाजामदा मुंडा मुकेश बोबोंगा, दुर्गा देवगम, बालाजी कंपनी के सीएसआर अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, कार्मिक के टुन्नू पांडे उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुज बाण्डों ने कहा कि सारंडा क्षेत्र में भीषण ठंड को देखते हुए मेसर्स श्री बालाजी इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने अपने सीएसआर क्षेत्र में बच्चों को ठंड से बचने के लिए प्रत्येक साल गर्म स्वेटर वितरण करते आया है। कंपनी के द्वारा ऐसा कार्य बहुत ही सहारनीय कार्य है। यह स्वेटर वितरण कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों के बीच किया गया है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत खास दिरीबुरु में भी 74 छात्र-छात्राओं के बीच कुल मिलाकर 336 गर्म स्वेटर वितरण किया। इस दौरान इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक अमल कुमार रथ, शिक्षक वेद नारायण मरांडी, शिक्षिका गुंजन देवी, अध्यक्ष मोहन बोबोंगा, उपाध्यक्ष जनुमति देवी, वार्ड सदस्य जानकी देवी,खास दिरीबुरु विद्यालय के प्रधानाध्यापक बांगरा चाम्पिया सहित बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

Related Posts