Education

रांची के स्कूलों ने भगवान श्रीराम के प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए 22 जनवरी को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया”

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:रांची के कई निजी स्कूलों ने भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर 22 जनवरी को बंद रखने का ऐलान किया है। इसमें चिरंजीव ग्रुप आफ स्कूल, सच्चिदानंद ज्ञान भारती स्कूल, डोरंडा, बिशप स्कूल, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, लिटिल विंग्स स्कूल बूटी मोड़, हिल टॉप स्कूल, कैंब्रियन स्कूल कांके रोड, मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल, सुरेंद्रनाथ सेनेटरी स्कूल, लेडी के राय स्कूल, DAV आलोक, ए एल ए गार्डन ईस्ट प्वाइंट स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, शारदा ग्लोबल स्कूल, ब्राइट एंजेल्स प्ले स्कूल, 7 स्टार अकैडमी लिटिल एंजेल नर्सरी स्कूल, गुरुकुल वर्ल्ड प्ले स्कूल, फर्स्ट क्राय इन टेलिपोर्ट्स फ्री स्कूल सहित अनेक स्कूल शामिल हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि स्कूलों ने सामाजिक सहयोग और धार्मिक उत्सवों का समर्थन करते हुए इस कदम का निर्णय लिया है।

Related Posts