ट्रेन से गिरकर छात्रा की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार:आरा में ट्रेन से गिरकर छात्रा की मौत हो गयी। बीएड की छात्रा कालेज के लिए जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में वो ट्रेन से गिर गयी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर सिकरिया हाल्ट के समीप डाउन लाइन की है। बक्सर निवासी प्रियंका बीएड की पढ़ाई करती थी। जानकारी के अनुसार मृत छात्रा बक्सर जिला के नावानगर थाना क्षेत्र के अतिमी गांव वार्ड नंबर 7 में रहती थी।
वो करीब डेढ़ वर्षो से नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर मोहल्ले में किराए का मकान लेकर रहती थी। वो बी.एड का पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार को वह अपने गांव आई थी। शनिवार को वो ट्रेन से वापस डुमरांव से आर आ रही थी। उसी बीच सिकरिया हार्ड के समीप यह घटना घट गई। इसके बाद आरा रेल पुलिस द्वारा इसकी सूचना मृतका के परिजनों को दी गई।