Bihar News:मौलाना के हाथ से गिरा बम, हुआ विस्फोट, दो घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
बिहार: छपरा के गड़खा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव स्थित एक मदरसे में अचानक विस्फोट हो गया | इस हादसे में मौलाना और एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये | धमाके की गूंज से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई | स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया | यहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है | ये दोनों एक ही मदरसे में रहते थे | उनकी पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के ओलहनपुर गांव निवासी मौलाना इमामुद्दीन और 15 वर्षीय नूर आलम के रूप में की गयी | नूर मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले हैं |
मैंने यह सोचकर बम उठा लिया कि यह एक गेंद है
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मदरसे में पढ़ने वाले नूर आलम ने बम को गेंद समझ के उठाया और अंदर आ गया | इसके बाद मौलाना उसके हाथ में बम देखकर उसे फेंकने ही वाला थे कि बम नूर आलम के पैरों पर गिर गया | इस घटना में नूर आलम के पैर और मौलाना के हाथ फट गये |
मामले की जांच में जुट गयी सारण पुलिस
बुधवार की रात हुई घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है | स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है | इस बम धमाके की पुष्टि सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने की है | पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि प्रथम दृष्टया बम विस्फोट किसी पटाखा फैक्ट्री में हुआ प्रतीत होता है. दो लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है | फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है |
गंभीर हालत में दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया
इस मामले में गड़खा थाना प्रभारी शशि रंजन ने बताया कि मोतीराजपुर गांव स्थित मदरसा परिसर में बम विस्फोट की सूचना मिली है | जिसमें मदरसे के 40 वर्षीय मौलाना इमामुद्दीन और 15 वर्षीय नूर आलम बुरी तरह घायल हो गये | जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है | सूत्रों की मानें तो दोनों घायलों को निजी अस्पताल से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है |