National

पश्चिम बंगाल रेल दुर्घटना: प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की घोषणा*

न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा कि उनकी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोया है और उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया है, साथ ही उन्होंने प्रभावितों की सहायता के लिए जारी बचाव कार्यों का उल्लेख भी किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटनास्थल पर जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि इस दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी, जबकि घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे। यह दुर्घटना रंगापानी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस के बीच हुई टक्कर के कारण हुई, जिसके बाद घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है और NDRF की टीम मलबा हटाने में लगी हुई है।

 

Related Posts