धारधरिया जल प्रपात में एक किशोर की नहाने के दौरान गिरने से मौत शाहिल अंसारी का बकरीद की खुशियाँ मातम में बदली घटना स्थल के लिए पुलिस हुआ रवाना रास्ते में मिला शव
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:लोहरदगा जिला स्थित धरधरिया जलप्रपात में नहाने के दौरान किशोर की हुई मौत घटना सोमवार अपराह्न का बताया जा रहा है। विदित हो कि लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के अलौदी पंचायत स्थित धारधरिया जल प्रपात में अरु ग्राम निवासी रोजउद्दीन अंसारी के 15 वर्षीय पूत्र साहिल अंसारी बकरीद की नमाज पढ़ने के बाद अपने साथीयो के साथ घूमने गया था। तभी सभी साथी गर्मी पड़ने के कारण नहाने लगा इसी दरमियान एक किशोर साहिल अंसारी के पैर फिसल गया और चट्टान पर जा गिरा जिससे किशोर के सर पर गम्भीर चोटें आने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। किशोर की मौत की खबर मिलने के बाद अरु गांव के ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे और शव को निजी वाहन से लेकर अपने घर लाया जहां से एम्बुलेंस 108 के द्वारा पुलिस के पहल से सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया।
बताया जाता है कि घटना के उपरांत इसकी सूचना थाना प्रभारी अजित कुमार को मिलते ही उनके निर्देश पर एस आई पंकज कुमार यादव दलबल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना सेन्हा थाना से हुए तभी सूचना मिला कि परिजनों के द्वारा निवास स्थान अरु शव को लाया गया है। जिसके बाद पुलिस मृतक किशोर के घर पहुंच घटना का जायजा लेते अग्रतर करावाई में पुलिस जुट गई। इस संदर्भ में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने प्राप्त सूचना के आधर पर कहा कि धारधरिया जलप्रपात में एक किशोर कि मौत की खबर मिला है। जो अपने दोस्तो की साथ घूमने गया था। और नहाने के दौरान घटना होने की बात कही जा रही है। जिससे यह यह प्रतीत होता है कि प्रथमदृष्टया किशोर के गिरने से मौत हुआ है। फिलहाल पुलिस जांचपड़ताल में जुटी हुई है। वही गांव में घटना की खबर से बकरीद के दिन खुशी मातम में बदल गया।