Crime

बम धमाके से दो महिलाएं हुई जख्मी

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:धनबाद के बगोदर थाना अंतर्गत मुंडरो पंचायत के बिहारो गांव के नजदीक कचनरवातरी खेत में पड़े लावारिस बम को छेड़ने के दौरान वह ब्लास्ट हो गया। जिसकी वजह से 2 महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई। घायलों में 50 वर्षीय बुंदिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हुईं है। इसी गांव के महेंद्र प्रसाद की पत्नी कलावती देवी भी आंशिक रूप से घायल हाे गई। बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायल दोनों महिलाओं को एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है।
डीएसपी नौशाद आलम ने कहा कि बम विस्फोट घटना में दाे महिलाओं के जख्मी होने की सूचना मिली है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है कि आखिर खेत में बम कहां से आया। इसकी पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बम ब्लास्ट में महिलाओं के घायल होने की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के आठ घंटे बाद शाम करीब 3 बजे बगोदर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और स्थल का मुआयना किया। हालांकि, खेत में बम कैसे पहुंचा यह बड़ा सवाल है।
बता दें कि जिरामो पहाड़ाें से घिरा इलाका है, जाे पहले एमसीसी और बाद में एनएसपीएम का अभ्यारण्य स्थल रहा है। चर्चा यह भी है कि किसी बड़ी घटना काे अंजाम देने की मंशा से बम काे खेत में रखा गया था। भाकपा माले के बगोदर प्रखंड सचिव पवन महतो ने बताया कि विस्फोट में महिलाओं के जख्मी होने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। इलाज के लिए दोनों को बगोदर अस्पताल ले गए। घटना शनिवार की है।

Related Posts