दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा, बड़ाजामदा भट्टीसाईं का मुख्य सड़क,गड्डा में सड़क है, या सड़क में गड्डा—-दुर्गा देवगम दुर्घटना का पर्याय बन चुकी सड़क की जीणोद्धार डीएमएफटी से करने की उपायुक्त से अपील

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित बड़ाजामदा नोवामुंड़ी मुख्य सड़क भट्टी साईं पेट्रोल पंप के समीप आए दिन भारी वाहनों के परिचालन से मुख्य सड़क पर बड़ा सा गड्ढा बन गया है। जिससे बारिश के मौसम में गड्ढे में पानी भर जाने के कारण वाहन चालकों को गड्ढे का पता नहीं चल पता है, जिसके कारण वाहन गड्ढे में फंस जाती है। समाजसेवी सह झामुमों नेता दुर्गा देवगम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि गड्डा में सड़क है, या सड़क में गड्डा । कई बार गड्ढे में फंसे वाहन को निकालने में वाहन पलट जाती है। इस गड्ढे में आए दिन और रोज मोटरसाइकिल चालक कई बार गिर चुके हैं।
मुख्य सड़क पर बना बड़ा सा गड्ढा में वाहन फंसने के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है। इससे परेशान बड़ाजामदा वासियों ने कई बार बड़ाजामदा प्रशासन एवं निजी खदान प्रबंधन को लिखित आवेदन दिया है। मुख्य सड़क पर बना बड़ा सा गड्ढा की मरम्मत के लिए लिखित आवेदन दिया गया है। सड़क मौत को आमंत्रण दे रहा है ।
उसके बावजूद आज तक गड्ढे को भरा नहीं गया। इससे परेशान बड़ाजामदा वासियों ने मुख्य सड़क पर बना गड्ढ़ा की मरम्मती नहीं किए जाने पर उन्होंने निजी खदान प्रबंधन एवं स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क नहीं बना तो आंदोलन के लिए विवश होकर मुख्य सड़क पर चक्का जाम किया जाएगा।
लंबे अरसे से सड़क की दयनीय स्थिति इस बात संकेत दे रही है प्रशासन की निष्क्रियता एवं उपेक्षा का दंश झेलने के अतिरिक्त आम जनता के पास कोई विकल्प नहीं है।समाजसेवी सह दुर्गा देवगम ने जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी से
करबद्ध प्रार्थना करते हुए विगत 5 सालों से दुर्घटना का पर्याय बन चुकी उक्त सड़क की जीणोद्धार डीएमएफटी से करने की अपील की है ।