झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग द्वारा दो दिवसीय शिक्षण जागरूकता कार्यक्रम प्रारम्भ कैपेसिटी बिल्डिंग की शुरुआत, सेमिनार में 250 शिक्षक शामिल दिखे शिक्षको को पूरी तरह से अपडेट रह बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए-ओपी मिश्रा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गुवा में शिक्षा का अलख जगाने के ध्येय से डीएवी, सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस, नई दिल्ली के तत्वधान में झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग अंतर्गत विभिन्न सात स्कूलों डीएवी गुवा,चिड़िया,नोआमुंडी,झींकपानी ,बहरागोड़ा ललपनिया दुग्धा एवं एन.आई.टी आदित्यपुर (जमशेदपुर) के शिक्षकों की आयोजित दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम प्रशिक्षण का शुभारंभ डीएवी एन आई टी में किया गया ।
प्राचार्यों में डीएवी चिड़िया शिव नारायण सिंह, डीएवी बहरागोड़ा के अनूप कुमार डीएवी झींकपानी विवेकानंद घोष, डीएवी दुग्धा प्रसन्नजीत पाँल, डीएवी ललपनिया के आकाश सिन्हा व अन्य खासतौर शामिल हो, शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन किए।
दो दिवसीय शिक्षण जागरूकता कार्येक्रम में करीब 250 शिक्षक लाभान्वित हुए ।बच्चों के विकाश के शिक्षण की चिंता से ओत – प्रोत सहायक रीजनल ऑफिसर ओपी मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में नई शिक्षा नीति में आए बदलाव की चर्चा एवं योजना की जानकारी शिक्षकों को देना अनिवार्य है
उन्होंने शिक्षको को पूरी तरह से अपडेट रहने के साथ साथ वर्तमान परिवेश से जागरुक एवं जानकार रह बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने बच्चों को खुश रह कामों को क्रियान्वित करने को कहा ।
उन्होंने बच्चों में अच्छा इंसान बनाने के लिए नैतिक मूल्य को शिक्षा से जुड़ा जाना अत्यंत अनिवार्य बताया गया । मौके पर शिक्षकों में अपार हर्ष एवं खुशी देखी गई।
विभिन्न विषयों के तहत अंग्रेजी हिन्दी,विज्ञान, संस्कृत, कंप्यूटर, समाजिक विज्ञान व अन्य विषय की ट्रेनिंग दी गई ।