दहेज को लेकर पति ने पत्नी को किया घायल हालत गंभीर बराबर दहेज़ हेतु मेरी बेटी को परेशान किया जाता था : मजबूल अंसारी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : लोहरदगा नगर क्षेत्र के दुर्गा बाड़ी लेन पावरगंज में बीते रात्रि पति द्वारा पत्नी को बाइक नहीं देने के दबाव पर चाकू से हमला कर दिया जिससे पत्नी की बाय हाथ कट जाने से काफी खून बहा इसकी सूचना जब लड़की के मायके वाले को हुआ वैसे ही तुरंत उसकी माता-पिता आ पहुंची और उसे आनन -फानन में लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है बताया जा रहा है कि लड़की के घरवाले ने सदर थाना में इस घटना को लेकर पति और पति के परिवार वालों पर बेटी को जान से मारने का प्रयास किया गया जिसकी लेकर लिखित शिकायत कर दी है बताया जाता है कि पति द्वारा हमेशा दहेज की मांग किया जा रहा था जिससे आए दिन हमेशा लड़ाई झगड़ा होते रहता था बीते रात्रि पति द्वारा फिर से चाकू से बायां हाथ में चाकू से वार कर दिया जिससे गंभीर रूप से पत्नी घायल हो गया किसी तरह लड़की ने घटना की सूचना अपनी मां को बताकर जान बचा ली इधर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है| इस सम्बन्ध मे लड़की के पिता मजबूल अंसारी ने दूरभाष से जानकारी दिया की मेरी बेटी नाज प्रवीण की शादी सुन्नत रीति से तसौवर आलम के पुत्र शाहबाज अहमद से हुआ था जिसका एक पुत्र ढाई साल का है युसूफ परन्तु विगत साल से मेरी बेटी को कभी गर्मी मे मारता था की कूलर मांगवाव तो मै लेजाकर दिया, फिर कपड़ा ढोने के किया वाशिंग मशीन दिया अब मोटर साइकिल पल्सर मांगता है उतना मेरी हैसियत नहीं है की बार बार दहेज़ देता रहूं मै जुरिया कटहल टोली का निवासी हुँ किसी प्रकार अपनी दो बेटिओं की शादी किया ये मेरी छोटी बेटी है लेकिन लड़का शाहबाज की माँ हलीमा खातून और उसकी बहन तरन्नुम उर्फ़ निक्की भी बराबर प्रताड़ित करते रहते थे अभी महिला थाना मे लिखित आवेदन दिया हुँ करवाई चाहता हुँ मेरी बेटी की जान चली जाति कृपया मेरी बेटी को बचाया जाय मिन्नत मांग रहे थे | इस सम्बन्ध मे लोहरदगा अंजुमन के अध्यक्ष रऊफ अंसारी ने बताया की मै व्यक्तिगत रूप से मुस्लिम समाज या अन्य समाज मे भी दहेज़ विरोधी हुँ, मै लड़की नाज़ प्रवीण से मिडिया के माध्यम से कहना चाहूंगा की अंजुमन मे आवेदन दीजिए जरूर करवाई होंगी घटना की मै निंदा करता हुँ |