Crime

चोरी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे तीन अपराधियों में से एक पकड़ा गया 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: लोहरदगा जिला स्थित भंडरा कुम्बाटोली निवासी जमाल अंसारी का माल वाहक टेंपू एवं मकबूल अंसारी का ट्रैक्टर से बैट्री चोरी कर रहे तीन चोरों में से एक चोर को उसके बगैर नबर की मोटरसाइकल के साथ ग्रामीणों ने पकड़ कर भंडरा पुलिस को सौंप दिया।घटना में संलिप्त दो अपराधी अपने पल्सर बाइक के साथ भाग निकले।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते रात भंडरा निवासी मकबूल अंसारी का ट्रैक्टर से बैटरी की चोरी कर चोर कुंबाटोली पहुंचे।दरवाजा में खड़ा मालवाहट टेंपो में बैटरी को रखकर टेंपो के भी चोरी कर रहे थे ।टेंपो को बगैर स्टार्ट किया कुछ दूरी तक कर ले गए थे।इसकी भनक टेंपो मलिक को लगी तो उसने अन्य लोगों को जगा कर टेंपो चोरों की पीछा किया।

चोरों की पीछा करने के क्रम में टेंपो एवं बैटरी छोड़कर चोर अपने साथ लाए दो मोटरसाइकिल में भाग निकले।भागते हुए क्रम में टेंपो मालिकों के द्वारा पीछा कर एक चोर को कसपुर के पास से बगैर नंबर का लाल रंग का ग्लैमर बाइक सहित पकड़ कर भंडरा पुलिस को सौंप दिया गया है।

इस संबंध में भंडरा थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में संलिप्त गिरफ्तार एक अपराधी के निशानदेही पर अन्य दो अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है

जल्द ही इस घटना में संयुक्त अन्य दो अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Related Posts