चाईबासा में कार चोरी मामले का खुलासा, रौशन कुमार पासवान गिरफ्तार*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा पुलिस ने एक चोरी के मामले में रौशन कुमार पासवान (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रौशन, जो सौदागर पासवान का पुत्र है, रानी कॉलोनी, सब्जी मंडी के पास, बड़ी बाजार, चाईबासा का निवासी है। पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त की शाम करीब 5.30 बजे अनूप केडिया के घर के बाहर खड़ी मारुति सुजुकी बलेनो कार (जेएच 06एल-0423) चोरी हो गई थी।
एसपी आशुतोष शेखर के निर्देशानुसार कांड का उद्भेदन करने के लिए सदर थाना प्रभारी तरूण कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया, जिसमें एक व्यक्ति को कार लेकर जाते हुए देखा गया।
फुटेज में दिख रहे संदिग्ध की पहचान स्थानीय लोगों ने रौशन कुमार पासवान के रूप में की, जो अनूप केडिया के घर में टाइल्स का काम कर रहा था।
रौशन कुमार पासवान की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई कार को नीचे टोला, धोबी तालाब के मैदान से बरामद किया। छापामारी दल में सदर थाना प्रभारी तरूण कुमार के अलावा पुअनि चन्द्र शेखर, अनुज कुमार सिंह, और आरक्षी नरेश कुमार, पंकज कुमार शामिल थे।
पुलिस ने रौशन कुमार पासवान को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।