Crime

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दो राजमिस्त्री की मौत, दो घायल* *रिम्स ले जाने के क्रम में हुई दोनों की मौत, मजदूरों का चल रहा इलाज*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची : मांडर-करगे रोड में रेफरल अस्पताल के समीप सड़क किनारे एक मकान का कॉलम खड़ा करने के दौरान हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से दो राजमिस्त्री की मौत हो गयी। जबकि, दो मजदूर घायल हो गये. मृतकों में मांडर के सोसई गांव का राकेश गोप (25, पिता-स्व महेन्द्र गोप) और मलती निवासी संदीप उरांव 19 वर्ष, पिता-पिरतु उरांव। शामिल हैं। वहीं, घायलों में मलती निवासी खुश कुमार साहू 40 वर्ष और कठचांचो निवासी विपिन एक्का 30 वर्ष शामिल हैं। घायल मजदूरों का इलाज मांडर रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

बताया जा रहा है कि रेफरल अस्पताल से करीब 100 मीटर की दूरी पर मलती निवासी रामचंद्र भगत मकान बनवा रहे हैं. शनिवार को मकान का कॉलम खड़ा किया जा रहा था। राजमिस्त्री राकेश गोप और संदीप उरांव, मजदूर खुश कुमार साहू व विपिन उरांव की मदद से कॉलम के लिए तैयार सरिया को गड्ढे में डाल रहे थे।

इसी क्रम में सरिया ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार से सट गया। हाइवोल्टेज करंट के झटके से चारों गंभीर रूप से घायल हो गये।

चारों को मांडर रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राकेश व संदीप उरांव को रिम्स रेफर कर दिया गया। रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दोनों की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतक राकेश गोप तीन भाइयों में मंझला था।

दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसका एक छोटा बच्चा भी है। वहीं, संदीप उरांव चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी मां की पहले ही मौत हो चुकी है।

Related Posts