रफ्तार में बैरिकेडिंग से टकराई बाइक,बाइक चालक की मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर रिंगरोड के समीप हुईं सड़क दुघर्टना में बाइक सवार खरसीदाग ओपी क्षेत्र के टोनको निवासी नरेश कच्छप उम्र 30 की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बुधवार की रात नरेश बाइक (जेएच 01ईडब्ल्यू6065) से रिंगरोड होते हुए रामपुर की ओर आ रहा था।
इसी दौरान रामपुर में बने पुलिस पिकेट के समीप सड़क पर रखे बैरिकेडिंग से टकराकर फेंका गया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।सूचना के आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई।
जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना पुलिस की लापरवाही से हुई है।रामपुर में बनें पुलिस पिकेट में जब कोई नहीं रह रहा है तो सड़क पर बैरिकेडिंगक्यों रखा गया।आए दिन यहां दुर्घटना हो रही है।