झामुमो वरीय नेता बामिया मांझी ने जगन्नाथपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जगन्नाथपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की दावेदारी पूर्व जिला परिषद सह झामुमो वरीय नेता बामिया मांझी ने की है ।पूर्व जिला परिषद बामिया मांझी ने बताया कि
पार्टी अलाकमन के पास प्रस्ताव एक साल पूर्व भेज जा चुका है । मिली जानकारी के प्रेषित प्रस्ताव में तीन उम्मीदवार लक्ष्मी सुरीन, अभिषेक सिंकू एवं बामिया मांझी का नाम जा चुका है ।
झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के उच्च अधिकारियों निर्णय के बाद ही उम्मीदवारी तय होगी।
बरहाल मामुमों में वरीय नेता
बामिया मांझी की भाग दौड जारी है।
उन्होने बताया कि जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र को विकसित करने में उनका अग्रणी प्रयास रहेगा ।