Politics

नामांकन के दिन बन्ना गुप्ता के भाई ने बांटवाया रुपैया । चुनाव आयोग से करूंगा लिखित शिकायत — विकास सिंह 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:जमशेदपुर में मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता के द्वारा नामांकन के दिन खुलेआम रुपया बांटने पर आपत्ति जताते हुए जमशेदपुर 49 विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी विकास सिंह को रुपया बांटते हुए वीडियो हाथ लगा विकास सिंह ने कहा मामला काफी गंभीर है आम जनता के पैसे का दुरुपयोग कर बन्ना गुप्ता ने पैसे देकर मजमा लगाने का काम किया है

 

जिसका प्रमाण उनके पास है विकास सिंह ने कहा पैसे बांटने की शिकायत चुनाव आयोग को की जाएगी विकास सिंह ने तंज कसते हुए बन्ना गुप्ता को कहा की आप ये मत कह दीजिएगा कि विकास सिंह ने फिर साइबर क्राइम किया है

यह वीडियो 100% 24 कैरेट शुद्ध है बे हिसाब दौलत का उपयोग कर बन्ना गुप्ता विकास सिंह को हराना चाहते हैं । चुनाव दाम और नाम नहीं विकास सिंह का काम लड़ रहा है फैसला जनता जनार्दन करनी है ।

 

विकास सिंह

प्रत्याशी 49 जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा ।

Related Posts