Politics

झारखंड पार्टी से प्रत्याशी महेंद्र जामुदा ने जनसंपर्क अभियान किया तेज, मांगा अपने पक्ष में वोट* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: मनोहरपुर विधानसभा से झारखंड पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र जामुदा ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज करते हुए आज गुदड़ी प्रखंड के टोमडेल पंचायत के ग्राम साऊडीउली, टोमडेल, चिरूंग, बेड़ा लुमीन, बुरू लुमीन, कोडाकेल, कैन आदि गावों का दौरा किया। जिसमें उन्होंने लोगों से वार्ता किया और उनकी समस्याओं को सुना। इस चुनाव में अपनी लक्ष्य एवं संकल्प लोगों को बताया लोगों ने साथ देने का भरोसा दिया। उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री जामुदा ने कहा कि हम आपके हर एक समस्या से अवगत है, बस जरूरत है कि आप मेरा साथ दीजिए, आने वाले दिनों में सरकार की हर एक योजना आपके गांव आपके घर तक पहुंचेगी,

और हर एक समस्या को मैं विधानसभा तक लेकर जाऊंगा। उन्होंने कहा कि आज हमारे क्षेत्र में बहुत सारे खिलाड़ी हैं जिनको खेलने के लिए मैदान मिल पा रहा है, और ना ही उनके पास अच्छी व्यवस्था है। मुझे एक मौका दीजिए मेरा पूरा प्रयास होगा कि हर एक खिलाड़ी को उचित व्यवस्था देते हुए उनके मंजिल तक पहुंचने में मेरा हर संभव प्रयास रहेगा।

मैं देख रहा हूं कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में बहुत सा गांव आज भी टापू की तरह है, सड़क की व्यवस्था नहीं है, आपकी हर एक समस्या का समाधान होगा जरूरत है

कि वर्तमान में आप मेरा हाथ को मजबूत करें। मौके पर नितिन जामुदा, रमेश लुगुन, दनियल लोमगा,राहुल बोईपाई साथ में मौजूद थे।

Related Posts