शरद पवार बनें रहेंगे एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

संजय कुमार सिंह
महाराष्ट्र: प्रदेश के राजनीति में एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार के इस्तीफे के बाद उठे सियासी भूचाल के बाद एक नया मोड़ आ गया है। एनसीपी की कोर कमेटी में सर्वसम्मति से शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया। कोर कमेटी का कहना है कि 2024 तक शरद पवार अध्यक्ष बने रहेंगे।
पार्टी के नेता प्रफुल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी की कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से शरद पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया है और प्रस्ताव पारित किया कि 2024 तक वह अध्यक्ष बने रहेंगे।
एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने कहा हम सब शरद पवार के साथ हैं। गौरतलब हो कि शरद पवार के इस्तीफे के बाद कयास लगाया जा रहा था कि उनकी पुत्री सुप्रिया एनसीपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेगी। वहीं कुछ लोगों ने भतीजे अजीत पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का दावा कर रहे थे। जबकि अजित पवार के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थी। ऐसा माना जाता है कि अपने भतीजे को बीजेपी में शामिल होने से रोकने के लिए शरद पवार ने एनसीपी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दी थी।