जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पांकी विधानसभा के विभिन्न बूथों का किया निरीक्षण* *मॉडल बूथ पर आनेवाले मतदाताओं का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया स्वागत*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिले के पांचो विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान जारी है।इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पांकी विधानसभा अंतर्गत तरहसी व पांकी के कई बूथों के निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने तरहसी व पांकी के विभिन्न बूथों पर चल रहे मतदान कार्यों का जायज़ा लिया।मतदान में तेज़ी बना रहे इसे लेकर संबंधितों को निर्देशित किया।
*मॉडल बूथ पर आनेवाले मतदाताओं का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया स्वागत*
पांकी के रणभेरी में बने मॉडल बूथ पर मतदान हेतु आ रहे फर्स्ट वोटर व वृद्ध मतदाताओं को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कॉफी मग देकर उनका सम्मान किया।इसी तरह उन्होंने तरहसी में बने बूथों में चल रहे मतदान का भी अवलोकन किया।
*डीईओ ने आमजनों संग कर्पूरी ठाकुर चौक पर कुल्हड़ के चाय का आनंद लिया,लोगों से बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की*
प्रातः बूथों का निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पांकी के लोकप्रिय चौराहा कर्पूरी ठाकुर चौक पर कुल्हड़ के चाय का आनंद स्थानीय आमजनों संग लिया।
इस दौरान उन्होंने सभी से कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा सभी बूथों पर प्रयाप्त व्यवस्था की गयी है जहां आप सभी भयमुक्त होकर अपना मतदान कर सकते हैं।