स्टेपनी में छुपाए गए 25 लाख रुपए जब्त, आयकर विभाग की सटीक रणनीति से खुलासा
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची/देवघर/गिरिडीह। आयकर विभाग ने नाटकीय ढंग से चलाए गए अभियान में देवड़ी मोड़ के पास एक गाड़ी से 25 लाख रुपए जब्त किए, जिन्हें गाड़ी की स्टेपनी में छिपाया गया था। इस अभियान में आयकर विभाग की तेज तर्रार टीम और तकनीकी मदद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गाड़ी देवघर से धनबाद की ओर जा रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। समय की कमी को देखते हुए विभाग ने देवघर से धनबाद के सभी संभावित मार्गों का गूगल मैप के माध्यम से विश्लेषण किया और उसी अनुसार सभी रूट्स पर पुलिस एवं क्विक रिस्पॉन्स टीम को सतर्क कर दिया।
गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के देवड़ी मोड़ पर पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी को रोककर तलाशी ली। परंतु, प्रारंभिक जांच में पुलिस को कोई भी नकदी नहीं मिली, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी को छोड़ दिया। इसी दौरान आयकर विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम वहां पहुँच गई और पुनः गाड़ी की जांच शुरू की। टीम ने गाड़ी की स्टेपनी की भी जांच की, जिसमें छिपाकर रखे गए 25 लाख रुपए बरामद हुए।
आयकर विभाग अब इन पैसों के स्रोत का पता लगाने में जुटा हुआ है।