Politics

अब 23 का इंतजार : झारखंड के 38 सीटों पर शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी मतदान*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

*रांची :* झारखंड के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया है। 38 सीटों पर शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी मतदान हुआ। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। बता दें कि दूसरे चरण में गांडेय, बरहेट, चंदनकियारी, बाघमारा, सिल्ली, धनवार, रामगढ़ समेत कुल 38 सीटों पर मतदान हुआ। अगर वीआईपी प्रत्याशी की बात की जाए तो बरहेट से हेमंत सोरेन, गांडेय से कल्पना सोरेन, धनवार से बाबूलाल मंराडी, सिल्ली से सुदेश महतो, चंदनकियारी से अमर बाउरी, दुमका से बसंत सोरेन, जामताड़ा से सीता सोरेन, बोरियो से लोबिन हेम्ब्रोम, नाला से रवींद्रनाथ महतो, टुंडी से मथुरा महतो है।

*रांची जिला का मतदान प्रतिशत*

सिल्ली – 76.7 %

 

खिजरी – 69.2 %

Related Posts