धरती आबा बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का निधन, रिम्स में चल रहा था इलाज
न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची: झारखंड के आदिवासी नेता और धरती आबा बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का निधन हो गया. वे रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. 25 नवंबर को खूंटी-तमाड़ रोड पर एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें 26 नवंबर को रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. देर रात 12:30 बजे उनका निधन हो गया. रिम्स अस्पताल में उनकी देखभाल के लिए तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम बनाई गई थी,
जिसमें न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. आनंद कुमार, क्रिटिकल केयर विभाग के प्रमुख डॉ. प्रदीप भट्टाचार्या और सर्जन डॉ. अजय कुमार शामिल थे. उनके इलाज को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी रिम्स प्रबंधन को विशेष निर्देश दिए थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने बुधवार को रिम्स अस्पताल जाकर मंगल मुंडा की हालत का जायजा लिया. वहीं,
भाजपा विधायक सीपी सिंह और नवीन जायसवाल ने भी गुरुवार को अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.