बोकारो: हीरटांड़ जंगल के पास मिला युवक का सड़ा-गला शव, पुलिस जांच में जुटी
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड। बोकारो-रांची रेलवे लाइन के समीप हीरटांड़ जंगल के पीछे मैदान से बालीडीह थाना पुलिस ने शनिवार को एक सड़ा-गला शव बरामद किया। शव की पहचान बांसगोड़ा निवासी अरविंद कुमार (25) के रूप में हुई।
मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त की और पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए ले गए। परिजनों के अनुसार अरविंद कुमार 22 नवंबर को घर से निकल गया था। इससे पहले भी वह कई बार घर छोड़ चुका था, लेकिन परिजन उसे खोजकर घर वापस ले आए थे। घर में मन नहीं लगने की बात कहते हुए वह फिर निकल गया था और तब से लापता था।
पुलिस को घटनास्थल से शव के पास एक जैकेट, एक जोड़ी चप्पल और एक घड़ी झाड़ियों के बीच से बरामद हुई।
बालीडीह थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।