जमशेदपुर: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ली एक की जान, कई घायल
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:जमशेदपुर में शनिवार देर शाम परसुडीह स्थित चार खंबा चौक पर तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक और जान ले ली। एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने पहले सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मारी और फिर स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए घायल कर दिया। इस हादसे में पोटका निवासी ऑटो सवार गोपाल महाली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करनडीह निवासी स्कूटी चालक बाजल हांसदा समेत अन्य लोग घायल हो गए।
गोपाल महाली मजदूरी का काम करते थे और शनिवार को काम खत्म कर ऑटो से घर लौट रहे थे। तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने ऑटो को साइड से टक्कर मारी, जिससे ऑटो के किनारे बैठे गोपाल वैन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्कूटी चालक बाजल हांसदा, जो टाटा स्टील में ठेका कर्मी हैं, काम खत्म कर घर लौट रहे थे। भागने के प्रयास में पिकअप वैन ने उनकी स्कूटी को भी टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए और उनकी स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप वैन के चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। पिकअप वैन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
यह घटना तेज रफ्तार और लापरवाह वाहन चालकों के कारण बढ़ रहे सड़क हादसों का एक और उदाहरण है, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।